जांजगीर-चाम्पा : जिला में हुआ भीषण हादसा। तेज रफ्तार (हाई स्पीड) ट्रेलर ने बाइक सवार आरक्षक को अपने चपेट में ले लिया। इस भयानक दुर्घटना में आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
आरक्षक राजकुमार सोनी अपनी बुलेट से पुलिस लाइन जा रहा था। और वह पुटपुरा गांव में नैशनल हाईवे (NH49) पर पहुंचा था कि, सामने से आ रही कोयला से भरे हुई ट्रेलर ने बुलेट सवार आरक्षक को ठोकर मार दिया, जिससे आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद स्पॉट पर पुलिस पहुंची और शव को जिला अस्पताल पहुंचाया, सड़क के बीच में पलटे ट्रेलर को हटाने की कवायद की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक आरक्षक राज कुमार सोनी एडिशनल एसपी अर्चना झा का रीडर था। छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर से जांजगीर ड्यूटी आते समय हादसे का शिकार हो गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस ने फरार ट्रेलर चालक को पकड़ लिया है।