टमाटर ने रुलाया, 200 रुपय पहुंचा दाम, आखिर कब तक महंगे रहेंगे टमाटर ?

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य में टमाटर के दाम ने अब रिकॉर्ड तोड़ दिया है। छत्तीसगढ़  की राजधानी रायपुर में टमाटर का रेट 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। जिसके अलावा धनिया, हरी मिर्च और अदरक भी महंगे हो गए हैं। टमाटर की आवक घटने से दाम और बढ़ सकते हैं। सितंबर महीने तक टमाटर महंगे रहने की संभावना है। जिसके अलावा दूसरे सब्जियों के दाम भी बढ़ सकते हैं।



डूमरतराई सब्जी बाजार के सचिव हरीश बाबरिया ने बताया कि, राजधानी रायपुर में टमाटर की आवक का एक मात्र साधन बेंगलुरु है। छत्तीसगढ़ राज्य में टमाटर नहीं है। और पूरी सब्जी बेंगलुरु से आ रही है। रोज 15 ट्रक टमाटर आया करता था, लेकिन अब 3-4 ट्रक ही टमाटर आ रहा है। थोक में टमाटर की कीमत 140-160 है। वहीं चिल्हर रेट में 180 रुपय और कई जगहों में 200 रुपय किलो तक पहुंच गया है। टमाटर की बढ़ी हुई कीमत सितंबर महीने के पहले सप्ताह तक बनी रह सकती है ऐसा संभावना जताई गई है। देशभर में भारी बारिश की वजह से आवक कम हुई है। छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार टमाटर के दाम 200 तक पहुंचे हैं।



देखिए अन्य सब्जियों के दाम (थोक में)

  1. अदरक – 250/- रुपये किलो
  2. सेमी – 100/- रुपये किलो
  3. गोभी – 70-80/- रुपये किलो
  4. बरबट्टी 50/- रुपये किलो
  5. गंवारफल्ली 50/- रुपये किलो
  6. बैगन 40-50/- रुपये किलो
  7. मिर्ची – 125/- रुपये किलो
  8. धनिया – 120/- रुपये किलो

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।