आज फिर होगा भारी बारिश… बारिश से जनजीवन हुआ प्रभावित… मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य में बारिश का दौर अब तक जारी है। आज सुबह से ही छत्तीसगढ़ राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई। राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के इलाकों में लगातार बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, यह अनुमान लगाया गया है कि आज भी छत्तीसगढ़ राज्य में मानसून द्रोणिका की वजह से तेज बारिश होगी। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभावित है।



वहीं 1-2 स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। कुछ दिनों तक छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। जिसके साथ ही छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। आपको बता दें कि लगातार बारिश से कुछ स्थानों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं राजधानी रायपुर में रुक-रुककर बारिश हो रही है।



मानसूनी तंत्र के प्रभाव से बीते 2 दिनों से राजधानी रायपुर सहित पुरे छत्तीसगढ़ में हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। लगातार बारिश के चलते एक ओर जहां मौसम खुशनुमा हो गया है और ठंडकता बढ़ गई है। वहीं मुख्य मार्गों और गली मुहल्लों में जलभराव की स्थिति हो गई है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।