पाटन : आज 29 दिसंबर को ग्राम गुजरा में बाबा गुरुघासी दास जी की जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जहा आज 29 दिसंबर को मंडई मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया है।
वही 29, 30 ओर 31 दिसंबर को जयंती समारोह के साथ ही 31 दिसंबर की रात्रि में “रंग सरोवर” के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।