देवभोग अनुविभाग में आज तीन वाहन सहित 1490 पैकेट धान पकड़ाया

देवभोग अनुविभाग में अब तक तीन हजार से अधिक अवैध धान पैकेट जब्त

किरीट भाई ठक्कर ,गरियाबंद। देवभोग के अनुविभागीय अधिकारी (रा ) एवं टीम द्वारा आज ग्राम तुवासमाल, नागदेही और देवभोग से तीन गाड़ियों को धान के अवैध परिवहन में संलिप्त पाये जाने पर ज़ब्ती की कारवाई की गई है। इसी तरह ग्राम दहिगाव में खगेंद्र निधि के घर से 1330 पैकेट जमा धान शिकायत के आधार पर जब्त किया गया है। इसके अलावा भी तीन वाहनों से कुल 160 पैकेट धान जब्त किया गया है। विदित हो कि कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देश पर जिले में अवैध धान परिवहन पर लगातार कड़ी कारवाही की जा रही है।

देवभोग अनुविभाग के अंतर्गत 15 अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट बनाये गये है। जहां चौबीस घंटे सातो दिन अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा लगातार गस्त किया जा रहा है। उपार्जन अवधि के दौरान ओड़िशा प्रांत से जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में विक्रय के लिये आने वाले अवैध धान के परिवहन पर लगातार करवाई की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक देवभोग अनुविभाग में तीन हजार से अधिक धान पैकेट जब्त कर कारवाई की गई है।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।