रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने बोर्ड परीक्षाओं (board exam) का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 12वीं और 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च महीना में शुरू होंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव (Secretary of the Board of Secondary Education) व्ही के गोयल ने यह आदेश जारी की है।
जारी समय सारणी (टाइम टेबल) के मुताबिक, हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा 1 मार्च 2024 से 23 मार्च 2024 तक तिथि निर्धारित है। सुबह 9 बजे से 12:15 तक परीक्षा का समय निर्धारित है। जिसमें 10 वीं बोर्ड परीक्षा 2 मार्च और 12 वीं बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी।