दुर्ग-पाटन : कालीबाड़ी में भव्य तरीके के साथ पटेल कर्मचारी प्रकोष्ठ, में छत्तीसगढ़ के समस्त पटेल समाज द्वारा शपथ ग्रहण और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभावान का सम्मान समारोह रखा गया। जिसमे समस्त पदाधिकारी तहसीलदार, डिप्टी कलेक्टर और भी महान विभूतियों को जो पटेल समाज में अपना नाम रौशन कर रहे है।
और समाज में एक नया इतिहास रच रहे है इन सब का ससम्मान किया गया, साथ ही जो 10वी और 12वी में 80% से उपर कक्षा में अपना प्रमाण लाकर समाज के लिए भविष्य बनाने का कारन बने उसको भी उड़ान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। करीब 250 मेघावी बच्चो का सम्मान करके पटेल समाज को आगे बढ़ाने का रास्ता दिखाया ।
साथ ही टिकेश्वर पटेल इस महान उपलब्धि को सुनकर और देखकर समाज को गौरव महसूस हुआ, जिन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ साथ योग का ब्रांड बनकर समाज को योग के प्रति जागरूक लाने का निर्णय किया। समस्त पटेल महासंघ ने बढ़ाई प्रेषित किया। अलग अलग क्षेत्रों में नेशनल और इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट को इस स्पर्धा में आए और उनके उज्जवल भविष्य को देखते हुए उन सभी को प्रोत्साहित किया गया। जय मरार जय शक्मभरी करके जय बुलाकर कार्यक्रम को समाप्त किया गया।