चोर ‘नागेश यादव भन्सुली'(आर) गिरफ्तार ; जेल से छूटकर फिर किया चोरी…नही कानून का डर

रानीतराई थाना प्रभारी ऐनु देवांगन की त्वरित कार्यवाही से प्लेजर स्कूटी चोरी करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार । आरोपी के कब्जे स्कूटी वाहन के सीजी 07 एलआर 6332 कीमती 30,000/रू. जप्त।


संतोष देवांगन, रानीतराई :
पूर्व में मोटर सायकल चोरी में जेल गया आरोपी ही प्लेजर गाड़ी को किया चोरी, बतादे कि चोर नागेश यादव जेल से छूटने बाद दिया था  घटना को अंजाम। आवेदक विष्णु साहू पिता वैशाखु राम उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम भरर दिनांक 30.मार्च.2023  को राम नवमी पर्व में जवारा विसर्जन देखने के लिये ग्राम करेला में दोपहर 01:00 बजे आया हुआ था, वह अपने वाहन प्लेजर गाड़ी के सीजी 07-एलआर 6332 को अपने ससुराल घर के सामने रोड किनारे खड़ा कर जवारा विसर्जन करने तालाब गया था।…..शेष 👇👇👇



जब विष्णु साहू शाम 04:00 बजे विसर्जन कर वापस आकर देखा तो गाड़ी नहीं था, कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले जाने से आस-पास क्षेत्र में पता- तलाश करने पर नहीं मिलने से थाना रानीतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया था , जिस पर अपराध कमॉक 34/2023 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।…..शेष 👇👇👇



विवेचना दौरान संदेही आरोपी नागेश यादव पिता ईश्वर यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम भन्सुली (आर) को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि राम नवमीं के दिन करेला गया था, रोड किनारे गाड़ी खड़ी हालत एवं चाबी लगा हुआ में मिलने से गाड़ी चोरी कर अपने कब्जे में रखना एवं बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश करना बताए आरोपी के कब्जे से चोरी किए हुए प्लेजर वाहन को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।