रायपुर : (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ राज्य में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल दी है। छत्तीसगढ़ राज्य (Chhattisgarh) के कई इलाकों में घने बादल छाए हुए हैं। और कुछ हिस्सों में बारिश भी हुई है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ राज्य में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण छत्तीसगढ़ (South Chhattisgarh) में भारी बारिश की संभावना है। वहीं मध्य छत्तीसगढ़ (Central Chhattisgarh) में भी बारिश के आसार है। जिसके अलावा उत्तर छत्तीसगढ़ (North Chhattisgarh) में मध्यम वर्षा होगी।
आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 15 दिनों के ब्रेक के बाद फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। कल भी राजधानी रायपुर समेत कई हिस्सों में बारिश हुई है। जिससे लोगों को कुछ हद तक उमस और गर्मी से राहत मिली। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर प्रदेश के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।