अगले 2 दिनों तक होगी झमाझम बारिश, विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, दुर्ग, गरियाबंद, रायगढ़ सहित कई जिलों में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं। वहीं दुर्ग जिले में दोपहर से रिमझिम बारिश की शुरुआत हो गई है। मौसम विभाग (weather department) ने आने वाले 24 घंटों के लिए राजधानी रायपुर, दुर्ग सहित राज्य के 18 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज से फिर मानसून एक्टिव हो सकता है।

बताया जा रहा है कि, आने वाले 3 दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। 1 जून से अब तक राज्य में 200.3 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। हालांकि, अब तक 258.3 मिली मीटर बारिश हो जानी चाहिए थी। यह अनुमान से करीब 22% कम है। छत्तीसगढ़ के 3 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई है। ब

लौदाबाजार में 20%, बिलासपुर में 30% और कोरबा में 29% ज्यादा पानी बरसा है। वहीं 19 जिलों में बारिश कम हुई है। 11 जिले ऐसे है जहां बारिश औसत से सामान्य हुई है। राज्य में इस बार मानसून अभी तक कमजोर रहा है। जिसके वजह से जलाशय अच्छी तरह से नहीं भर पाए हैं।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।