अम्लेश्वर 30 अप्रैल :नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर अंतर्गत ग्राम मगरघटा में 25 अप्रैल से 3 मई तक यादव परिवार के द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। जंहा आज छटवा दिवस में रूखमणी विहाह का कथा पंडित श्री गोवर्धनाचार्य जी महाराज के श्री मुख से श्रद्धालुओं ने श्रवण किया। वही कथा के अंत में भगवान श्री कृष्ण और माता रूखमणी का विवाह संपन्न कराया गया।जंहा उपस्थित श्रद्धालुओं ने टिकावन के रूप में भगवान के श्री चरणों में यथा शक्ति दान किया। तत्पश्यात आरती हुई।
आयोजककर्ता कैलाश यादव ने मीडिया को जानकारी शेयर करते हुए कहा कि 1 मई को सुदामा चरित्र का कथा होगा एवं 2 मई को परिक्षित मोछ की कथा के रसपान करेंगे ग्रामवासी साथ ही कथा का विश्राम और 3 मई को गीतासार के साथ हवन पूजा एवं महाप्रसादी के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का समापन होगा।