सूरजपुर (रामानुज विश्वकर्मा) : जिले के ओडगी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कैलाश नगर आश्रित गांव जेलहा में विकास कार्यों की भारी उपेक्षा के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है।

वहीं ग्रामवासियों ने आरोप लगाया कि बारिश के दिनों में सड़कें दलदल बन जाती हैं, जिससे मरीजों को मोहर सोप अस्पताल तक पहुंचना तक मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के कारण कई बार गंभीर बीमार मरीज और मासूम बच्चों की जान तक चली जाती है।
गांव के सरपंच पति आगर साय पाण्डु ने कहा, “लगभग 7 किलोमीटर सड़क जर्जर हालत में है। यदि एक माह के भीतर प्रशासन सुधार कार्य नहीं करता, तो हम बड़े स्तर पर हड़ताल और धरना प्रदर्शन करेंगे।
सिर्फ सड़क ही नहीं, गांव में शिक्षा और पोषण सेवाओं का भी बुरा हाल है। आंगनवाड़ी केंद्र हमेशा बंद रहता है, गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार तक नहीं दिया जाता।
वहीं प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक की अनुपस्थिति और प्रधान पाठक अर्जुन पाण्डु के शराब के नशे में गांव में घूमने के आरोपों ने ग्रामीणों को नाराज़ कर दिया है। ग्रामीणों ने ऐसे शिक्षक को निलंबित करने या विद्यालय बंद करने की मांग उठाई है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन अब भी ध्यान नहीं देता, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन अब भी ध्यान नहीं देता, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।




