गरियाबंद । जिले में सक्रिय समस्त माओवादी एरिया कमेटियों को सम्पूर्ण रूप से समर्पण कराने हेतु शासन के आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति के माध्यम से, – साथ ही आत्मसमर्पित नक्सलियों तथा सक्रिय नक्सलियों के परिजनों द्वारा निरंतर आत्मसमर्पण की अपील की जा रही थी, जिसके परिणाम स्वरूप आज सोमवार 19 जनवरी 2025 को 6 महिला एवं 3 पुरुष – कुल 9 नक्सलियों ने,पुलिस व अन्य सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों की प्रतिबंधित सीनापाली एरिया कमेटी तथा एसडीके एरिया कमेटी के 9 हार्डकोर माओवादियों द्वारा हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया है। इन सभी पर शासन के द्वारा कुल 45 लाख रुपये का ईनाम घोषित था।

पुलिस के समक्ष हथियार डालने वालों में, नक्सलियों की धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़ा डिवीजन सचिव अंजू उर्फ कविता – 8 लाख ईनामी, सीनापाली एरिया कमेटी प्रभारी बलदेव उर्फ वामनवट्टी-8 लाख ईनामी, डीसीएम डमरू उर्फ महादेव – 8 लाख ईनामी, सीनापाली एरिया कमेटी सचिव सोनी उर्फ बुदरी – 8 लाख ईनामी, एस.ए.सी.मेंबर रंजीत उर्फ गोविंद – 5 लाख ईनामी, एस.ए.सी.मेंबर पार्वती उर्फ सुक्की कारम- 5 लाख ईनामी, एस.ए.सी.मेंबर रतना – एक लाख, एस.ए.सी.मेंबर नविता – एक लाख, एसडीके एरिया कमेटी ( पार्टी सदस्य) सरूपा-एक लाख इनामी घोषित है।




