एसपी अंकिता और ईशान की जोड़ी ने जीता बैंडमिंटन का खिताब, कलेक्टर की जोड़ी बनी उपविजेता

खैरागढ़ : शहर के लालबहादुर स्पोर्टिंग क्लब के बैंडमिंटन इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक दिवसीय दोस्ताना बैंडमिंटन में एसपी अंकिता शर्मा की जोड़ी ने कलेक्टर गोपाल वर्मा की जोड़ी को संघर्षपूण मैच मे हराकर विजेता का खिताब जीता। एक दिवसीय प्रतियोगिता में डबलस मे 16 टीमो ने हिस्सा लिया। एसपी अंकिता शर्मा अकेले महिला के रूप में मिक्सड डबल जोड़ी बनाकर प्रतियोगिता मे उतरी थी ।



विभिन्न टीमो के बीच नाक आऊट आधार पर खेली गई प्रतियोगिता मे एसपी अंकिता शर्मा और उनके जोड़ीदार ईशान सिंह ने फायनल में प्रवेश किया था । जबकि दूसरे ओर से कलेक्टर गोपालवर्मा अपने जोड़ीदार बाबी के साथ फायनल मे पहुँचे । दोनो टीमो के बीच प्रतियोगिता का फायनल काफी संघर्षपूर्ण रहा। तीन सेटो के मैच में दोनो जोड़ी दो सेटो तक बराबर रही । तीसरे और संघर्षपूर्ण सेट मे एसपी अंकिता और ईशान की जोड़ी ने कलेक्टर वर्मा और बाबी की जोड़ी को हराकर मैच 21-17 18-21 24-22 से जीत लिया।



विजेता और उपविजेता टीमो को ट्राफी प्रदान किया गया। इस दौरान जिला बैडमिंटन संघ अध्यक्ष सर्वेश सिंह, प्रयाग सिंह, तरूण सिंह, दिनेश गुप्ता, ज्ञानेश्वर यादव, कमलेश रंगलानी, महेन्द्र देशमुख, नितिन यादव हर्षल जैन सहित स्थानीय और रायपुर से आए बैडमिंटन खिलाड़ी बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए प्रदीप बोरकर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए प्रदीप बोरकर की रिपोर्ट
प्रदीप बोरकर जिला खैरागढ़, छत्तीसगढ़

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।