अंधे कत्ल की गुत्थी 48 घंटे में सुलझी — उधारी के पैसों के विवाद में की थी युवक की हत्या

राजिम पुलिस की त्वरित कार्यवाही, दो अपचारी बालक सहित चार आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद। राजिम थाना क्षेत्र के लोधिया तालाब में 30 अक्टूबर को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने थाना प्रभारी राजिम को तत्काल जांच के निर्देश दिए। प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का अपराध प्रतीत होने पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

पुलिस और साइबर टीम ने मिलकर जब जांच की दिशा में काम बढ़ाया, तो मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। सूचना मिली कि राजिम निवासी देवेन्द्र धीवर उर्फ देव, थनेन्द्र साहू उर्फ भोलू और दो विधि से संघर्षरत बालकों की गतिविधियां संदिग्ध हैं। पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां मनोवैज्ञानिक तरीके से की गई पूछताछ में सच्चाई सामने आ गई।

आरोपियों ने स्वीकार किया कि 27 अक्टूबर की शाम मृतक दुर्गेश साहू को लोधिया तालाब के पास बुलाया गया था। दुर्गेश से उधारी का पैसा मांगा गया, लेकिन उसके मना करने पर गुस्से में चारों ने मिलकर उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी। जब दुर्गेश चिल्लाने लगा, तो आरोपी देवेन्द्र धीवर ने पास में पड़ी पानी पाउच की बोरी उसके मुंह में ठूंस दी। इसके बाद चारों ने उसे हाथ, लात और पत्थरों से तब तक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

हत्या के बाद राज खुलने के डर से आरोपियों ने शव को छिपाने की साजिश रची — मृतक के हाथ-पैर बांधकर, कमर में पत्थर लगाकर लोधिया तालाब में फेंक दिया।

राजिम पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य एकत्र कर देवेन्द्र उर्फ देव धीवर (18 वर्ष 7 माह), थनेन्द्र साहू उर्फ भोलू (20 वर्ष) और दो विधि से संघर्षरत बालकों को गिरफ्तार किया। सभी को गवाहों की मौजूदगी में कानूनी प्रक्रिया पूरी कर न्यायालय में पेश किया गया।

Advertisement

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।