बदमाशों को नहीं है पुलिस का खौफ, तहसीलदार को सरेआम लूटा, पुलिस ने किया 4 आरोपी को गिरफ्तार

बालोद : तहसीलदार से खुलेआम लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस की टीम ने आज धर दबोचा है। बालोद क्षेत्र के जय स्तंभ चौक के पास हुई इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए विशेष टीम गठित की थी। पुलिस की टीम ने 2 दिन लगातार आरोपियों की खोजबीन करने के बाद आज उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूट में इस्तेमाल की गई ऑटो, 1 धारदार हथियार और 5500 रुपए कैश भी जब्त कर लिया है।

लूट की वारदात को इस तरह दिया अंजाम!

यह घटना 22 मार्च 2025 की है, जब एक तहसीलदार जय स्तंभ चौक से मधु चौक की ओर पैदल जा रहे थे।  इस दौरान 4 लोग का ग्रुप एक ऑटो में सवार होकर आए और तहसीलदार से स्टेट बैंक का रास्ता पूछने लगे।  जिसके बाद, उन्होंने तहसीलदार को ऑटो में बैठा लिया और चाकू दिखाकर उनके पर्स से रकम लूट ली। आरोपी लूट की रकम लेकर फरार हो गए।

वहीं इस घटना के बाद, SDOP बालोद देवांश सिंह राठौर और एसडीओपी राजेश बागडे के नेतृत्व में थाना प्रभारी बालोद रविशंकर पाण्डेय के साथ पुलिस ने जांच शुरू की और घटना के संदिग्ध आरोपियों की पहचान के लिए विशेष टीम बनाई।इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने साइबर सेल और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों की तलाश तेज कर दी।

पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर 23 मार्च 2025 को बालोद बस स्टैंड के पास संदिग्ध अवस्था में चार आरोपियों को पकड़ा। वहीं इन आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि वे भिलाई से ऑटो किराए पर लेकर बालोद आए थे और लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके साथ ही, उन्होंने बताया कि वे पूर्व में भी अन्य जिलों में इसी तरह की लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम :

  1. सोमनाथ शुक्ला (28 वर्ष), निवासी मंगल बाजार, जामुल, जिला दुर्ग
  2. हरदीप सिंह (35 वर्ष), निवासी अटल आवास, जामुल, जिला दुर्ग
  3. वाय जानकी राव (48 वर्ष), निवासी आईटीआई ग्राउंड, खुर्सीपार, जिला दुर्ग
  4. मुकेश चंद्रवंशी (18 वर्ष), निवासी ग्राम लिटिया जालबांधा, जिला दुर्ग

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,आरोपी सोमनाथ शुक्ला और हरदीप सिंह पहले भी राजनांदगांव में लूट के मामले में जेल जा चुके हैं। 

जप्त की गई वस्तुएं :

  • नगदी रकम 5500 रुपये
  • एक चाकू
  • घटना में प्रयुक्त एक ऑटो

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।