अम्लेश्वर 6 अप्रैल : झीट परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम झीट,कोपेडिह और खुडमुड़ी में भक्त माता कर्मा पापमोचनी एकादशी के शुभ अवसर पर भक्त माता कर्मा की 1008वीं जयंती मनाया गया। आपको बता दे भक्त माता कर्मा के जयंती 5 अप्रैल से विभिन्न ग्रामों में स्थानीय साहू समाज के द्वारा मनाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत भक्त माता कर्मा के साथ शोभायात्रा ग्रामीण साहू समाज के महिलाओं के द्वारा सिर पर कलश धारण कर निकाला गया। कार्यक्रम में बतौर अथिति सामिल हुए परिक्षेत्र अध्यक्ष कल्याण साहू उपाध्यक्ष सुखदेव साहू, गीता साहू गायत्री साहू संगठन सचिव युगल साहू डोमन साहू पूर्व जनपद सदस्य रोहित युवा संयोजक रूपेंद्र साहू।
इस अवसर पर मोहन साहू, पारस साहू ,ओमप्रकाश साहू, चिंता साहू ,कोमल साहू ,दिलीप साहू, जोगी साहू, तिजु राम साहू ,इकाई अध्यक्ष रोहित साहू ,उपाध्यक्ष डिजेंद्र साहू ,ओमप्रकाश साहू ,नरेंद्र साहू ,ललित साहू, तेजू साहू, लखी राम साहू ,जीवन साहू ,पिला राम साहू, प्रकाश साहू ,भूखन साहू ,ओम साहू ,कमता साहू, मनोज साहू, संदीप साहू, बिसे लाल साहू एवम महिला युवा समाजिकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में महाप्रसादी खिचड़ी का वितरण किया गया।