ट्रक से भीषण टक्कर, टायर के नीचे में आया युवक, एक दूर फेंकाया, युवक की दर्दनाक मौत

दुर्ग : अमलेश्वर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। एक्सीडेंट में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश को परिजन को सौंप दिया। अमलेश्वर के मोतीपुर रोड में दर्री तलाब के सामने बाइक सवार को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। ठोकर से बाइक चालक 23 वर्षीय सागर वर्मा निवासी रुही ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गया।

जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक में पीछे बैठा युवक धर्मेंद्र उछलकर दूर फेंका गया। जिससे उसे गंभीर चोट लगी है। बाइक सवार दोनों युवक जामगांव से रुही गांव लौट रहे थे। बाइक चालक अपने बड़े पिता के दशगात्र कार्यक्रम के लिए समान खरीदने जामगांव आया था। लौटते वक्त बाइक सवार दोनों युवक हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने घटना के बाद ट्रक जब्त करके चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।