नई दिल्ली के टीम एन.आई.ई.पी.ए.ने किया स्वामी परमानन्द हाईस्कूल औंसर-रानीतराई से शोध अध्ययन के लिये डेटा संग्रह

रानीतराई :- डॉ. मधुमिता बंद्योपाध्याय प्रोफेसर स्कूल और गैर-औपचारिक शिक्षा विभाग नई दिल्ली एन.आई.ई.पी.ए. के शोध टीम 1.डॉ. नसीफ मुहम्मद अली, 2.श्री अनुपम गुप्ता, 3.श्री मुहम्मद सहल, 4.रौनक कटियार जी, 5.श्री कपिल कुमार ने एक शोध अध्ययन के लिए स्वामी परमानन्द हाईस्कूल औंसर-रानीतराई से “भारत में सामाजिक पूंजी और स्कूल शिक्षा के अंतर-संबंध: एक अंतरराज्यीय तुलनात्मक अध्ययन” पर एक शोध परियोजना कार्य के लिये डेटा संग्रह किया।
सहयोगात्मक शोध अध्ययन का क्षेत्र देश के कई राज्यों तक फैला हुआ है, जिसमें छत्तीसगढ़ का दुर्ग जिला भी शामिल है, इस संबंध में, राज्य और जिला स्तर के सक्षम अधिकारियों सरकारी और निजी दोनों से चर्चा के बाद दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक से कुछ स्कूलों की पहचान की गई इनमें से स्वामी परमानद मेमोरियल हाईस्कूल औंसर-रानीतराई(22101101101) चयनित स्कूलों में से एक है,उद्देश्य पूर्ति हेतु चयनित स्कूलों से डेटा संग्रह करने के लिए शोधकर्ताओं की टीम 15 जनवरी से 24 जनवरी 2024 तक राज्य/जिले के अध्ययन क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं डेटा संग्रह में नवोदय में चयनित बच्चों की जानकारी, स्कूल दर्ज संख्या, स्टॉफ की जानकारी, स्कूल द्वारा प्रकाशित SPM BOOK, पाठ्यक्रम, सैलरी, शुल्क, निःशुल्क शिक्षा, स्कूल मेनेटेन्स, स्कूल बिल्डिंग की जानकारी,आडिट, पढ़ाई की पद्धति, प्रेयर की जानकारी, स्टॉफ की योग्यता,स्टॉफ प्रश्नोत्तरी …..आदि जानकारी इकट्ठा की गई बच्चों का लिखित में परीक्षा भी लिया गया अंत में डॉ. अनुपम गुप्ता जी ने सभी स्टॉफ एवं बच्चों को संबोधित कर स्कूल एवं बच्चों के उत्तरोत्तर विकास एवं उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएँ ज्ञापित की ।
B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।