रानीतराई : शिक्षक नारियल की तरह सख्त- कठोर-अनुशासन प्रिय होता है किन्तु अंदर से वह अंदर से वह छात्रों के भविष्य को उत्कृष्टता के साथ उच्च शिखर तक ले जाने के लिए प्रयत्नशील रहता है। इसी कारण सभी शिक्षक कठोर किन्तु अंदर से नारियल की तरह मीठे होते हैं तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए समर्पित होते हैं ।
उक्त विचार स्व.दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित “शिक्षक दिवस सम्मान समारोह ” में प्राचार्य डाॅ.आलोक शुक्ला ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में बी.ए.अंतिम की छात्रा कु.चंद्रकला ने शिक्षकों के सम्मान में कविता प्रस्तुत किया।
छात्र-छात्राओं ने सहायक प्राध्यापकों में कु.रेश्मी महिश्वर,कु.भारती गायकवाड़,श्रीमती शगुफ्ता सिद्दीकी,श्रीमती अंबिका ठाकुर बर्मन,श्रीमती अराधना देवांगन,कु.रेणुका वर्मा,अतिथि व्याख्याताओं में श्री टिकेश्वर पाटिल,कु.माधुरी बंछोर,श्रीमती ममिता साहू तथा कु.शिखा मढ़रिया का श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कु. …….ने किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन कु.अंजली लडवन ने किया।