पाटन शिक्षा अधिकारी महिलांगे के दुर्व्यवहार से शिक्षकों में आक्रोश?- प्रभारी बीईओ को हटाने खोला मोर्चा, शिक्षा मंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन

दुर्ग पाटन : शिक्षा सत्र 2024-25 शुभारंभ को है तथा शिक्षा विभाग प्रशिक्षण एवं तैयारी बैठक के माध्यम से बच्चों को बेहतर शिक्षा अवसर प्रदान करने प्रयासरत हैं। ऐसे में पाटन के शिक्षक संवर्ग द्वारा विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय के एक अधिकारी के अमर्यादित व्यवहार एवं नकारात्मक टिप्पणियों से आहत होकर उनको पाटन से हटाने मोर्चा खोल दिया गया है।

शिक्षा अधिकारी के दुर्व्यवहार से महिला शिक्षिका के आंखों में आंसू आ गई : उन्होंने बताया कि विगत दिनों उक्त शिक्षा अधिकारी द्वारा पाटन में एक समीक्षा बैठक रखा गया था जिसमें शिक्षकों को प्रेरणा-प्रोत्साहन के बदले कठोर कार्रवाई व अमर्यादित टिप्पणी करने से उपस्थिति शिक्षक समुदाय में आक्रोश व्याप्त हो गया।साथ ही उक्त अधिकारी के टिप्पणी से आहत होकर एक महिला शिक्षिका के आंखों में आंसू आ गई। इसके अलावा पूर्व में भी उक्त शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण – बैठक में शिक्षकों के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग भी कर चुका था। जिससे शिक्षकों का शिक्षकीय गरिमा आहत होता रहा जिसपर शिक्षक समुदाय ने सांसद विजय बघेल के निवास में अभिनंदन कर उक्त शिक्षा अधिकारी को पाटन से हटाने मांग रखी है जिसपर सांसद द्वारा शिक्षक समुदाय को आश्वस्त किया गया है कि पाटन में गलत लोगों को रहने नहीं दिया जाएगा।

शिक्षा अधिकारी महिलांगे को हटाने शिक्षा मंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन : इस बीच शिक्षकों ने पाटन में आवश्यक बैठक आहूत कर सांसद विजय बघेल के आश्वासन पर विश्वास व्यक्त करते हुए अपने समुदाय को न्याय मिलने की अपेक्षा रखे हैं तथा कुछ समय इंतजार करने का निर्णय लिया है। तथा भविष्य में उक्त अधिकारी के पाटन से स्थानांतरण नहीं होने के स्थिति में आंदोलन में जाने हेतु बाध्य होने की बात कही है। इस हेतु शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधिकारी, कलेक्टर, शिक्षा सचिव व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। इस दौरान शिक्षक समुदाय के बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे।

 

 

Advertisement

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।