पाटन (चंगोरी) : महाअभियान वृक्षारोपण के तहत शासकीय प्राथमिक शाला चंगोरी में पौधारोपण किया गया। संस्था के प्रधान पाठक श्री विरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार इस महा अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए जिसमें कटहल, आंवला, करौंदा, जामुन, करण ,नीम, शीशम ,कचनार, कपास ,आम, गुलमोहर, इत्यादि पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं सहित शिक्षक ,स्वीपर, रसोईया एवं पालकों ने भी पेड़ लगाकर शया में वृक्षारोपण किया। प्रधान पाठक विरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रकृति की सुंदरता एवं पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने के लिए पेड़ लगाना आवश्यक है जो मानव जीवन एवं जीव जंतुओं के लिए आवश्यक है सभी ने पेड़ों के सुरक्षा की जिम्मेदारी लिया और सभी ने अपने अपने जन्म दिवस के अवसर पर पेड़ लगाने एवं सुरक्षा करने का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर संस्था के प्रधान पाठक श्री विरेंद्र कुमार साहू, योगेश्वरी वर्मा शिक्षिका, योगेश कुमार वर्मा शिक्षक, ललिता कोसरिया, सत्यवती मारकंडे, कुंती टंडन, सीता यादव, राधिका कुर्रे एवं जय संतोषी मां महिला स्व सहायता समूह के सदस्य गण स्कूली बच्चे उपस्थित थे।