शिक्षक ने किया छात्रा से छेड़छाड़, शिक्षक संदीप अग्रवाल सस्पेंड, इस तरह से पकड़ाया आरोपी !

 कोरबा :   प्राथमिक स्कूल (Primary school) की छात्रा से शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा ने छात्रावास अधीक्षिका से शिकायत की। फिर अधीक्षिका ने संबंधित जिला अधिकारी को इसकी जानकारी दी।

जिस पर जांच टीम स्कूल (Primary school) पहुंची है। शिकायत सहीं पाए जाने पर शिक्षक (Teacher) को निलंबित कर दिया गया है। ग्राम घरीपखना के छात्रावास में निवासरत बच्ची ने छात्रावास की अधिक्षका को पूरा मामला बताया।

जिसके बाद अधीक्षिका ने संबंधित जिला अधिकारी के पास शिकायत की, जिस पर जांच टीम भेजी गई ।जांच टीम ने छात्रावास पहुंचकर बच्ची का बयान लिया। जांच रिपोर्ट सही पाने पर शिक्षक संदीप अग्रवाल को निलंबित किया गया है। आपको बता दें कि, यह मामला पोंडी उपरोडा ब्लॉक के ग्राम घरी पखना का है ।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।