दुर्ग ग्रामीण में जनादेश को विनम्रता पूर्वक स्वीकार करता हूँ ताम्रध्वज साहू
दुर्ग। दुर्गग्रामीण में जनादेश को विनम्रता पूर्वक स्वीकार करता हूँ। इन पांच सालों में आपने जो सेवा का अवसर प्रदान किया और सुख दुख में आपके परिवार के सदस्य की तरह साथ खड़े रहने का अवसर दिया, इसके लिए रोम रोम से आपका ऋण महसूस करता हूँ। सभी सम्मानीय वरिष्ठ जनो और सम्मानीय माताओं और बहनो एवं युवा साथियों को दिल से आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने हर पल मेरा साथ दिया और मेरा मनोबल बढ़ाया। जहां कमियाँ और ग़लतियाँ रह गई होंगी उन्हें आगे सुधार करने का प्रयास करूँगा। सभी धर्म और जाति के मतदाताओं को धन्यवाद और आभार देता हूँ जिनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
हमारे कांग्रेस के सभी सम्मानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं जिसमे वरिष्ठ नेता,महिला नेता,युवा नेता और सेवा दल एवं पार्टी पदाधिकारियों का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने कदम कदम पर कड़ी मेहनत करते हुए ,न दिन देखा और न रात देखी ,मेरा साथ दिया और मेरा मनोबल बढ़ाया। साथ ही कांग्रेस पार्टी और संगठन को पुनः आभार जिन्होंने मुझे अवसर प्रदान किया। मैं उन सभी साथियों का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मुझे तन,मन से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पूरा सहयोग किया। साथ ही पुलिस, प्रशासन के सम्मानीय अधिकारियों का और मीडिया के सम्मानीय साथियों का भी अपना सहयोग प्रदान करने के लिए दिल से आभार।