रानीतराई :- स्वामी परमानंद मेमोरियल हाईस्कूल औंसर-रानीतराई के 10 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा- धनेश्वरी मांझी /तिलक मांझी – 88.83 %, फनेश्वर कुम्भकार/ चंद्रप्रकाश कुम्भकार -76.66 %, भीषम सिन्हा /खेमलाल सिन्हा – 74 %, प्रेरणा साहू/ संतोष साहू -69.16 % सभी विधार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए जो शाला परिवार को गौरवान्वित करता है साथ ही साथ माता पिता और गुरु का नाम रोशन किया शाला परिवार ने सफल छात्रों को बहुत- बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।
Breaking News

स्वामी परमानंद मेमोरियल हाईस्कूल औंसर-रानीतराई के 10 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट-धनेश्वरी मांझी – 88.83 %

Advertisement
