डी.आर.एस. पाटन में अर्न्तरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम

डी.आर.एस. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पाटन में अर्न्तरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम

दुर्ग : पाटन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कुल पाटन में कार्यक्रमों की धूम रही । आयोजित योग शिविर में विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ योग किया. इस कार्यक्रम का आयोजन योग दिवस पर बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया ।

कार्यक्रम की शुरूवात ऊं व गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ हुई । उसके बाद व्यायाम शिक्षक हेमंत बघेल ने बच्चों को विभिन्न आसन व प्राणायामों के बारे में अभ्यास कराया व उनसे होने वाले लाभ के बारे में बताया. इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमति वेलेनटिना मसीह ने कहा कि निरोग रहने का सबसे सहज माध्यम योग है ।

बतादे की स्वस्थ रहने के लिए जीवन में योग करना आवश्यक है , क्योकि नियमित रूप से योग करने से शारीरिक एंव मानसिक दोनों तरह का विकास होता है । मौके पर विद्यालय के प्रधानपाठिका ( प्रा.शा. ) सुश्री नेहा ठाकुर , अंजू राय प्रधानपाठिका ( पूर्व माध्य . ) के साथ साथ सभी शिक्षक – शिक्षिका उपस्थित थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।