दुर्ग-रानीतराई : स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल रानीतराई में सत्र 2022-2023 के लिये छात्र छात्राओं की भर्ती प्रक्रिया शासन के दिशानिर्देश अनुरूप सीटों के आरक्षण के पश्चात बाक़ी बचे हुये सीटों में लॉटरी के माध्यम से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों , पालकों के उपस्थिति में निर्विवाद पारदर्शिता पूर्वक सम्पन्न कराई गयी ।
उक्त कार्यक्रम मे जिला पंचायत के सम्माननीय उपाध्यक्ष माननीय श्री अशोक साहू जी , जनपद पंचायत पाटन के सभापति माननीय श्री रमन सिंह टिकरिहा जी , ब्लॉक कांग्रेस कमिटी जामगांव (आर) के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष माननीय श्री कमलेश नेताम जी, जिला शिक्षाधिकारी अभय जायसवाल जी की गरिमामयी उपस्थिति में पूर्ण हुयी।
भर्ती प्रक्रिया कार्यक्रम में उपस्थित पालकों छात्र छात्राओं को जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू जी ने शुभकामनायेँ देकर कहा कि सुंदर सुनहरा भविष्य आप सब छात्र छात्राओं के सामने बांहे फैलाये खड़ा है छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल जी की ने सरकार शिक्षा के क्षेत्र में नवीन क्रांति ला दी है बड़ी संख्या में आये फ़ॉर्म ही इस बात के प्रमाण हैं ।
विश्वस्तरीय शिक्षा ग्रामीण बच्चों को भी मिले इसके लिये मुख्यमंत्री जी की सरकार सर्वदा प्रयत्नरत है आज ग्रामीण परिवेश के गरीब तबके के बच्चे को भी मुफ़्त अंग्रेजी एवमं उच्च कोटि की शिक्षा मिल रही ये देश भर में केवल भूपेश बघेल जी ही कर सकतें हैं सभी पालकों को बधाई देते हुये श्री साहू जी ने बच्चों से पूरी लगन औऱ मेहनत से पढ़ाई करने की अपील की।जनपद पंचायत पाटन के सभापति माननीय श्री रमन सिंह टिकरिहा जी ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप ग्रामीण एवं अपेक्षाकृत कम वित्तीय संसाधन वाले पालकों के बच्चों को भी आला दर्जे की एवमं अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त हो रही है धरातल पर स्वामी आत्मानंद विद्यालय की सफलता दिखाई दे रही है समस्त पालकों एवमं छात्र छात्राओं में काफ़ी उत्साह है।
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यम स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योजना है समस्त पालकों तथा क्षेत्रवासियों की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी एवमं उनके ओएसडी का टिकरिहा जी ने आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया एवमं छात्र छात्राओं से भरपूर पढ़ाई करने हेतु आग्रह कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष भविष्य जैन, ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के कार्यकारणी सदस्य केदार वर्मा , सरपंच निर्मल जैन, पूर्व सरपंच भूपेश ठाकुर विद्यालय के प्राचार्य विद्यालय स्टॉफ बड़ी संख्या में पालकगण एवमं छात्र छात्रायें उपस्थित थे।