संतोष देवांगन, पाटन : दुर्ग जिला के प्रभारी मंत्री एवं छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने प्रभार जिला दुर्ग में विभिन्न समितियों में भाजपा कार्यकताओ व सदस्य का मनोनयन किया है! जिसमें जनपद पंचायत स्तरीय 7 सदस्यीय समिति में करेला निवासी सुरेश बंछोर का मनोनयन किया गया है!
उनके अलावा अशोक निषाद, नरेंद्र साहू, ईश्वर यदु, रवि सिन्हा, श्रीमती झरना साहू, श्रीमती मनीषा देशलहरे का मनोनयन किया गया है। उनके मनोनयन पर अभिषेक सेन,राजेश बंछोर, खेमलाल देशलहरे, मनीष चंद्राकर, लुभम बंछोर,प्रमोद ठाकुर, रूपसिंह सिन्हा, नारद साहू, महेश साहू, गजेंद्र साहू, महेश मेश्राम, जीवधन साहू, सोमसिंह साहू, रोमन साहू, कमलेश यादव, हीरेन्द्र साहू,संजू साहू,सहित अन्य ने बधाई दी गई!