प्रदीप शर्मा/शिवपुरी- जिला शिक्षा विभाग एवं लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों से इन दिनों दुर्ग जिले के 585 स्कुलो में समर मेला का आयोजन किया जा रहा है।
जिनमें खेल-खेल में शिक्षा,पत्तियों से चित्रकारी,गीत, कविता कहानियां ,धागा से पेंटिंग, धूल से फूल बनाना, कागज से खिलौने बनाना आदि के माध्यम से बच्चो को जोड़ा जा रहा है। स्कूल में सीखे कार्यो की पुनरावृत्ति भी कराई जा रही है।
इस दौरान नींव कार्यक्रम के ब्लॉक समन्वयक जागेश्वर सिंह, प्रदीप शर्मा एवं विजय आदित्य के साथ,संकुल अकादमिक समन्वयक ऋषिकांत शुक्ला, शिक्षक लोकेश्वर साहू, प्रधान अध्यापक मोजी राम कटेन्द्र जी के साथ पालक एवं 50 से अधिक बच्चे उपास्थित रहे ।