खारुन ग्रीन कुम्हारी में ‘समर कैंप’ का हुआ आयोजन

दुर्ग- श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल कुम्हारी के तत्वाधान में चल रहे खारुन ग्रीन कुम्हारी में समर कैंप का आज चतुर्थ और अंतिम दिन कॉफ़ी सौंदर्यमय रहा जिसमे बच्चो ने मनभावन प्रस्तुतिकरण से उपस्थित सभा को बांधे रखा आज के आयोजनों में फैशन शो, कैलीग्राफी प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

इन सभी प्रतियोगिताओं में समर कैम्प में आये बच्चो ने अपने रंगबिरंगे डिज़ाइनर कपड़े पहनकर रैम्पवॉक कैटवॉक इत्यादि प्रस्तुतीकरण से सौन्दर्य की झलकियां बिखेरीं वहीँ माहौल को सौंदर्यमय होता देख पालकगण स्वमं को रोक नही पाये और सभी ने  प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। पुरस्कार वितरण समारोह में खारून ग्रीन के सचिव सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे जिनको स्कूल प्रबंधन की ओर से शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

पुरस्कार विजेताओं की सूचि में प्रथम- तनिष्क चन्द्राकर G.K क्विज़ प्रतियोगिता एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता, द्वितीय- अदिति सेन नृत्य एवं पेंटिंग प्रतियोगिता, तृतीय – गुरुप्रीत कौर नृत्य एवं फ़ैशन शो प्रतियोगिता में भाग लिये जिसमे यह सभी बच्चे सभी प्रतियोगिताओं में ओवरऑल विजेता रहे।

बता दे की इस “समर कैंप” के सफ़ल आयोजन के लिए SRGOI के वाईस चेयरमैन डॉ.जे.के.उपाध्याय, कुम्हारी कैंपस निर्देशक चंद्रकांत महोबिया, स्कूल की प्रधानाचार्या सुश्री आरती मिश्रा ने स्कूल प्रबंधक कैम्प में सम्मलित अध्यपाकगण एवं खारुन ग्रीन के सभी पाधिकारीगणो के सहयोग की पूर्ण सराहना की एवं भविष्य में इस तरह के आयोजन निरंतर जारी रखने की इच्छा व्यक्त की।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।