पाटन : बच्चों के ग्रीष्मकालीन अवकाश में सीखने के अवसर को निरंतरता बनाए रखने एवं उनके सर्वांगीण विकास हेतु शासन के निर्देशानुसार शासकीय प्राथमिक शाला कौही में “समर कैंप” का आयोजन 17 मई शुक्रवार को सुबह 7 से 9 बजे तक किया गया।
इस अवसर पर प्रधानपाठक राजेन्द्र मारकण्डे ने उपस्थित 48 बच्चों (बालक 23+ बालिका 25) के बेहतर स्वास्थ्य हेतु योग प्राणायाम पीटी एक्सरसाइज सूर्य नमस्कार स्थूल एवं यौगिक क्रियाओं से किया गया, एवं इसे प्रति दिवस घर में करने प्रेरित किए।
वही “समर कैंप” खुलने से बच्चों में उत्साह एवं पालकों ने खुशी जाहिर करते हुए शासन एवं मार्गदर्शक शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किए कि अब उनके बच्चे सुबह जल्दी उठकर स्नान व दैनिक क्रियाओं से निवृत्त होकर स्कूल जाकर अपने रूचि अनुरूप गतिविधियां करेंगे व सिखेंगे जिससे बच्चे स्वस्थ्य और खुश रहेंगे।