सीतापुर
मृत महिला के परिजन से मिलने पहुंचे ग्राम सुर मुड़ापारा, ,सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ,,
सीतापुर सरगुजा छत्तीसगढ़
26.12.23
सीतापुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सुर के एक 25 वर्षीय महिला( सुमित्रा चौहान) की बलात्कार के बाद निर्मम हत्या ,घर से कुछ दूर गांव के ही कुवे में मिली शव,,
सीतापुर पुलिस ने हत्या के आरोपी सुनील तिर्की को गिरफ्तार कर लिया है और उसके ऊपर वैधानिक कार्रवाई कर रही है,,
वही आपको बता दें कि आज सीतापुर के नव निर्वाचित विधायक रामकुमार टोप्पो मृत महिला के परिजनों से मिलने एवं सांत्वना देने उनके गांव पहुंचे,,
मृत्तिका के परिजनों से मिलकर उन्होंने कहा कि हत्या के आरोपी के ऊपर भारतीय कानून के द्वारा कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी, और मृत महिला के परिवार जनों को न्याय मिलेगा,