हां भाई स्टंटमैन.. आ गया स्वाद, बाइक की सीट पर सोकर स्टंटबाजी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा बड़ा चालान, देखिए वीडियो

रायपुर : राजधानी रायपुर पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बाइक पर स्टंटबाजी करने वाले एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, युवक अपने जान को जोखिम में डालकर बाइक की सीट पर लेटकर बाइक चला रहा है। इस वीडियो को किसी अज्ञात कार चालक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया ।

अब इस वीडियो पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक का मोटा चालान काटा है। वायरल वीडियो में स्टंटबाजी करते हुए युवक की पतासाजी में पुलिस ने जुटी हुई थी । पुलिस बाइक के नंबर प्लेट के आधार पर युवक तक पहुंची। पुलिस ने लापरवाही पूर्वक बाइक चलाने वाले युवक का 4,500 रुपय का चालान काटा है। इसके साथ ही बाइक चालक ने ऐसी गलती दोबारा नहीं करने की नसीहत दी।

(Traffic police) पुलिस ने स्टंटबाज युवक का वायरल वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें शक्तिमान का गाना डला हुआ है। वहीं युवक पर की गई कार्रवाई का भी वीडियो उसमें जुड़ा है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।