(संतोष देवांगन) पाटन : शासकीय चंदूलाल चंद्राकर महाविद्यालय में शिक्षक की कमी होने की वजह से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पढ़ाई करने वाले छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी सूचना मिलते ही एनएसयूआई पाटन विधानसभा के अध्यक्ष युवराज साहू ने तत्परता से प्राचार्य से अपनी बात रखी। इस पर आश्वासन दिया गया है।
युवराज ने शासकीय चंदूलाल चंद्राकर महाविधालय प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि , अगर समस्या का समाधन नही हुआ तो 7 दिन के बाद जमीन में बैठ कर धरना देंगे। छात्रों की पीड़ा साझा करते हुए उन्होंने बताया कि, छात्र हित में जिस हद तक लड़ाई लड़ना पड़े वो लड़ेंगे और वे अधिकार दिलाएंगे।
शिक्षकों की कमी !
आपको ज्ञात हो कि, शासकीय चंदूलाल चंद्राकर कला व विज्ञान महाविद्यालय पाटन में शिक्षकों की कमी है। इसके चलते छात्र-छात्राओं को पढाई करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।