राजनांदगांव : शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय (Government Shivnath Science College) राजनांदगांव के संस्था प्राचार्य डॉ सुमन सिंह बघेल के मार्गदर्शन व डॉ एस आर कन्नौजे राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी के निर्देश में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई छात्र पुष्पेंद्र कुमार साहू ने ग्राम उसरीबोड में 2 दिवसीय औषधीय पौधा वितरण कार्यक्रम किया गया।
जिसमें छात्र पुष्पेंद्र ने घर-घर जाकर ग्रामीण लोगों को गिलोय के औषधीय पौधे वितरण किए एवं औषधीय पौधा संरक्षण का संदेश प्रदान किया। प्रथम दिवस को 130 पौधे वितरण एवं द्वितीय दिवस को 85 पौधे वितरण किया गया। और इसी प्रकार 2 दिनों में कुल 215 गिलोय के औषधीय पौधा वितरण किया गया। जिसके साथ ही गिलोय के फायदे बताते हुए कहा की गिलोय के पत्ते एवं जड़ों में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं।
जो हमारे सेहत के लिए बहुत गुणकारी होते हैं साथ ही बहुत सी बीमारियां जैसे बुखार सर्दी खासी से आराम दिलाने में काफी फायदेमंद होती है। पुष्पेंद्र ने घर में ही गिलोय के 215 नर्सरी कलम पौधे तैयार किए थे । वरिष्ठ प्राध्यापक डां निर्माल उमरे एवं डां एस आर कन्नौजे राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी ने इस सराहनीय कार्य के लिए पुष्पेंद्र को बधाई दिया।