छत पर बिजली गिरने से जोरदार धमाका, देखे दिल दहला देने वाली वीडियो

प्राकृतिक आपदाएं  वीभत्स होती हैं. वैसे तो प्रकृति को ही जीवनदायनी माना जाता है लेकिन जब ये विकराल रुप धारण करती है तो किसी को नहीं बख्शती. सोशल मीडिया पर कई बार प्राकृतिक आपदाओं के वीडियो शेयर किये जाते हैं. इन्हें देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कितनी खतरनाक हो सकती हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक प्राकृतिक आपदा का वीडियो शेयर किया जा रहा है. भारत में मानसून के सीजन में ठनका गिरने से होने वाली मौत की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं. लेकिन इन दिनों मैसाचुसेट्स में घर पर गिरे ठनके का वीडियो वायरल हो रहा है

सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर ये वीडियो शेयर किया गया. अमेरिका में बने एक घर के ऊपर ही ठनका गिर गया. इसका वीडियो घर के ठीक सामने रहने वाले एक शख्स ने मोबाइल में बना लिया. भारत में जैसे ठनका गिरना कॉमन है, विदेशों में कई तकनीक की वजह से इनके नंबर तो कम हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि ठनके वहां गिरते नहीं है. घर के ऊपर गिरे ठनके का ये वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है


ट्विटर पर शेयर हुआ ये वीडियो काफी रेयर वीडियोज में से एक है. ट्विटर पर कैप्शन में लिखा था कि डेनवर में घर के ऊपर ठनका गिरा. हालांकि, घर के अंदर रहने वाले परिवार को सुरक्षित निकाल लिया गया. इस घटना को पड़ोसी ने मोबाइल में कैद कर लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, वीडियो को कैद करने वाले की उम्र 14 साल है. जोशुआ पबिलज नाम का ये बच्चा ठनका गिरने वाले घर के ठीक सामने रहता था. उसने ही अपने मोबाइल से ये वीडियो बना लिया.


जिस घर के ऊपर ठनका गिरा, उस घर के आसपास रहने वाले लोगों ने धमाके की आवाज सुनी थी. घर के बगल में रहने वाली जेसिका क्रॉस ने बताया कि उस वक्त अपने घर में टीवी देख रही थी. वहीं जेसिका के पति माइक ने कहा कि एक पल के लिए पूरा घर हिल गया था. जब वो घर के बाहर निकला तो देखा कि सामने छत से धुआं निकल रहा था. वहीं एक अन्य पड़ोसी ने बताया कि ठनका इतनी नजदीक गिरा था कि एक पल के लिए उनकी आंखें चौंधिया गई थी.

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।