दंतेवाड़ा : बस्तर संभाग में आधी रात एक बैल अजीब हरकत करने लगा। पूंछ को पैरों के बीच दबाकर गोल-गोल घुमा और फिर गिर गया। अब अफवाह यह है कि कोई बुरी शक्ति यानी किसी भूत-प्रेत ने बैल को उठाकर पटक दिया है। हालांकि, ये कोई भूत-प्रेत नहीं बल्कि मवेशियों में होने वाली एक प्रकार की बीमारी या उस बीमारी का इफैक्ट है। जिससे मवेशी ऐसी हरकत करने लगते हैं। दरअसल, यह पूरा मामला दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल शहर का है। एक दिन पहले यहां दुकान और घर के सामने हर दिन की तरह रात में मवेशियों का जमावड़ा था। सुबह जब दुकानदार ने अपनी दुकान खोली तो देखा कि उसकी स्कूटी नीचे गिरी हुई थी। उसे लगा कि रात में कुछ तो हुआ है। जिसके बाद उसने दुकान के सामने लगे CCTV कैमरे कि फुटेज चेक की। जिसमें देखा कि गेट के सामने स्कूटी के पास एक बैल बैठा हुआ है।



