पाटन: लोधी समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन 21 एवं 22 दिसंबर को हरियाणा प्रांत के करनाल जिला में आयोजित है। यहां पर शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से भी लोधी समाज के बहुत से सामाजिक जन पहुंचे हुए हैं। आज शाम को छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम वर्मा अपने सामाजिक पदाधिकारियों के साथ करनाल पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लोधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन कुमार (डेविड) के साथ मिलकर लिया।शेष
उन्होंने छत्तीसगढ़ से समाज के इस राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने आए सामाजिक लोगों से भी मुलाकात किया। साथ ही उनकी रहने एवं भोजन की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया । उनके साथ में छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश युवा अध्यक्ष सुरेश सिंगौर , मुंगेली जिला लोधी समाज के महासचिव राम रतन राजपुर और लोधी समाज के गणमान्य पदाधिकारी के साथ अन्य प्रदेश के भी मौजूद रहे।
शेष

बता दे की छत्तीसगढ़ लोधी समाज सब पदाधिकारी लोधी समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए हरियाणा प्रांत के करनाल जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक दिन पूर्व ही पहुंचे हैं। कल से अधिवेशन शुरू होगा।