राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया
जिले में 16 हजार 870 असाक्षरों को साक्षर करने की पहल
गरियाबंद । राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के आदेशानुसार उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का वृहद आयोजन किया गया। कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशन में एवं जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी जी.आर. मरकाम तथा जिला शिक्षा अधिकारी ए.के.सारस्वत के मार्गदर्शन में जिले भर के उल्लास केन्द्रों में अध्यनरत असाक्षर शिक्षार्थी महापरीक्षा में शामिल हुए। कलेक्टर अग्रवाल द्वारा महतारी भाखा छत्तीसगढ़ी में नेवता पाती भेजकर प्रत्येक असाक्षर शिक्षार्थियों को ’हमर पढ़ाई हमर अभिमान पढ़ लिख के पाबो सम्मान’ महापरीक्षा अभियान को सफल बनाने की अपील की गई थी। जिसका जिले में अच्छा प्रतिसाद देखने को मिला।
डीपीओ बुद्धविलास सिंह के द्वारा जिले भर में महापरीक्षा अभियान को सफल बनाने के लिये जमीनी स्तर पर व्यापक तैयारी की गई थी। जिसमें प्रत्येक स्तर पर परीक्षा को सफल बनाने हेतु आवश्यकता अनुसार वातावरण निर्माण एवं व्यापक प्रचार प्रचार भी किया गया था। सभी प्रभारी शिक्षकों द्वारा विभिन्न ग्रामों में महापरीक्षा हेतु बनाये गए परीक्षा केन्द्र में समुचित व्यवस्था की गई थी।

उन्होंने बताया कि जिले में 16870 असाक्षर परीक्षार्थियो का लक्ष्य था, प्राप्त जानकारी 15186 परीक्षार्थी ने महापरीक्षा में भाग लिया है। परीक्षा 23 मार्च रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी।