गरियाबंद : जिले के ग्राम पंचायतों एवं उनके आश्रित ग्रामों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा सूची के शेष हितग्राहियों एवं छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के आवासहीन परिवारों की पात्रता एवं अपात्रता परीक्षण के संबंध में 13 सितम्बर से 15 सितम्बर 2023 तक विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में सभी एसडीएम और जनपद पंचायत के सीईओ को ग्राम सभा आयोजन कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।