महा पंचमी के अवसर पर सोलह श्रृंगार कर माता से मांगा आशीर्वाद

डाही : शीतला मंदिर में विशेष अनुष्ठान किया जा रहा है। इस कड़ी में चैत्र नवरात्र के पंचमी तिथि के अवसर पर माता को सोलह श्रृंगार अर्पित कर विश्वकल्याण की कामना की गई। मंदिर के पुजारी टकेश ध्रुव बैगा का कहना है कि माता शीतला सभी श्रद्धालुओं को शीतलता प्रदान करती है।

दर्शन करने मात्र से ही व्यक्ति के सभी कष्ट और संकट दूर हो जाता है। मान्यता है कि शीतला माता के दरबार में मत्था टेकने से हर असंभव काम बनना शुरू हो जाता है। यही वजह है कि चैत्र नवरात्र के अवसर पर यहां मनोकामना ज्योति प्रज्वलित किया जाता हैं। महा पंचमी के अवसर पर माता को सोलह शृंगार अर्पित कर विश्वकल्याण के लिए प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर ग्रामीण अध्यक्ष गजरु नेताम, दुखूराम निषाद, खेमू कतलाम, गजानंद कारले, चोवा सोनवानी, चम्मन सोनवानी, ढेलू सिन्हा, दिलीप यादव, चेतन खरे, जगेद्र पटेल, तुका राम सिन्हा,परस ध्रुव, खेलन विश्वकर्मा, लूकू सेन, विनोद सेन, भगेला पटेल, नंदु यादव, नेमू साहू, पंचराम साहू, नैनदास खरे, रोमन साहू सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।