जल जीवन मिशन के अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण पी॰एच॰ई॰ कार्यालय में किया गया

जल जीवन मिशन के अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम दुर्ग जिले के पी॰एच॰ई॰ कार्यालय में किया गया

दुर्ग 14जून 2022/आज जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें दुर्ग जिले 7 ग्राम पंचायत बेलौदी, खपरी, मटंग, अचानकपुर, गोंडपेन्ड्री, सेमरिया(ली) एवं जोगीगुफा, के प्रतिभागियों ने इलेक्ट्रिशियन/प्लम्बर /हेल्पर ट्रेड में दुर्ग के पी॰एच॰ई॰ कार्यालय में मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया।

सभी प्रतिभागियों को “जल मितान” बनाकर उनके ग्राम में भेजा गया, भविष्य में जल जीवन मिशन के अंतर्गत अपने ग्राम/पाँचयत की बागडोर सम्हालकर “हर घर मे नल से जल” को सफल बनायेंगे ।

उपस्थित समस्त प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग के पश्चात प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में लो.स्वा.या. विभाग के सहायक अभियंता एवं उप अभियंताओं द्वारा भी योजना के विभिन्न घटको की जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

सभी प्रतिभागियों ने भविष्य में अपने ग्राम/पंचायत में जल जीवन मिशन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध हुए। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन दुर्ग द्वारा सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।