PRO. ..
दिल्ली में फंसे कोरवा जनजाति के मजदूरों को रेस्क्यू करने के लिए सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने सरगुजा कलेक्टर को किया निर्देशित,,
मामला सरगुजा जिले के सीतापुर विधानसभा के मैनपाट ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सुपलगा का है जहां के कोरवा जनजाति के 10 मजदूरो को अधिक मजदूरी का लालच देकर दिल्ली ले जाया गया था,,
और उन्हें वहां बंधक बनाकर काम करवाया जा रहा है,,
बंधक मजदूरों ने वीडियो बनाकर सरकार से अपील की है कि उनको वहां से निकाल कर उनके घर पहुंचा दिया जाए,,
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई उन्होंने तत्काल इस मामले में संज्ञान लेते हुए, उन्होने सरगुजा कलेक्टर को फोन के माध्यम से कहा कि तत्काल इस मामले को गंभीरता से लें और दिल्ली में फंसे उन मजदूरों को सकुशल वापस उनके घर लाने के लिए टीम गठित कर,, टीम को दिल्ली रवाना करें,,
इस मामले में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा है,,
हमारे विधानसभा के उन मजदूर मजदूर भाइयों को सकुशल एवं जल्द से जल्द उनके घर लाने के लिए कलेक्टर सरगुजा को निर्देशित किया गया है,,
रेस्क्यू टीम गठित की जा चुकी है वह दिल्ली रवाना हो रही है,,
बंधक बने मजदूर एवं उनके परिवार वालों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है,,
वह सकुशल अपने घर पहुंच रहे हैं।,,,