दीपावली पर्व पर गरियाबंद जिला में पदोन्नति मिलने के संकेत

गरियाबंद : विगत दिनों गरियाबंद जिले के सहायक शिक्षक एल.बी.संवर्ग के विभिन्न मांगों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई गरियाबंद के प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षाअधिकारी श्री करमन खटकर गरियाबंद से मुलाकात कर ज्ञापन पत्र सौपा!ज्ञापन पत्र में बिन्दूवार चर्चा करते हुए मांग किया गया है कि योग्यता अनुसार सभी सहायक शिक्षक एल.बी.संवर्ग का प्रधान पाठक एवं उच्च श्रेणी शिक्षक के पदों में निष्पक्ष पदोन्नति किया जाये।

तथा बलौदाबाजार भाठापारा के तर्ज़ में काउसिंलिंग के माध्यम से सभी को अपने आसपास के के स्कूलों में पोस्टिंग दिया जाये!इतना ही नही बल्कि विश्व विधालयीन परीक्षाओं में बैठने आवेदन प्रस्तुत करने वाले सहायक शिक्षक एल.बी.संवर्ग को अनुमति आदेश जारी करने मांग किया गया!प्रतिनिधि मंडल ने यह भी मांग किया है कि प्रशासनिक स्तर पर किए गए स्थानांतरित साथियों को उनके दावा आपत्ति के आधार पर मूल शाला में यथावत रखा जाये।

इसके अलावा जिला कोषालय अधिकारी से भेंटकर मैनपुर विकासखंड के सहायक शिक्षकों के NSDL में मोबाइल नंबर जनरेट एवं नामिनी सुधार करने हेतु लिखित आवेदन सहित सूची सौपा गया!इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में प्रमुखरूप से प्रांतीय संगठन मंत्री यादवेन्द्र गजेंद्र,जिलाध्यक्ष कुमेंद्र कश्यप जिला उपाध्यक्ष फणेश्वर कुमार कंवर,जिला सचिव गिरधारी पटेल,जिला प्रवक्ता यशवंत बघेल,कोषाध्यक्ष गणेश दूर्गा

चंद्रकिशोर बघेल,अनिल अलस्थी,गरियाबंद ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर मैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष उमेश श्रीवास,छूरा ब्लॉक अध्यक्ष धनंजय वर्मा,फिंगेश्वर ब्लॉक से सह सचिव कृपाल सिंह कंवर देवभोग ब्लॉक से अनिल कुमार सिन्हा विरेंद्र सोनवानी,मैनपुर से सुनील अवस्थी,डिगेश देवांगन, संजय कश्यप,उत्तम प्रधान,वीरेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।