सिद्ध पीठ बालाजी मंदिर गंज लाइन में धूमधाम से मनाया जाएगा श्री हनुमान जन्मोत्सव

दीपक साहू की रिपोर्ट, राजनांदगांव : आप सभी श्री हनुमान भक्तों को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि प्रतिववर्षानुसार इस वर्ष भी बालाजी मंदिर समिति द्वारा श्री हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास वातावरण में धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री बालाजी मंदिर के पुजारी हनुमान प्रसाद शर्मा के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव के आयोजन 6 अप्रैल को प्रातः 4 बजे से 6 बजे तक सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ प्रातः 7 बजे से हनुमान जी का महा मस्तकाभिषेक होगा।



प्रातः 8:30 शृंगार आरती प्रातः 10:00 बजे से हवन एवं पूजन दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक सवामणी एवं प्रसादी वितरण किया जाएगा। 3:30 बजे से सामूहिक रूप से श्री सुंदर पाठ बालाजी भक्तों द्वारा किया जाएगा। रात्रि 7:15 बजे महा आरती और 7:30 बजे से भजन संध्या श्री हरि सत्संग भजन मंडल द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।



उक्त सभी आयोजन में भक्त गणों एवं धार्मिक गणों से आयोजन समिति बालाजी मंदिर द्वारा आग्रह किया गया है कि आप सभी अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान कर धर्म लाभ लेवे। उक्त जानकारी सूर्यकांत जैन ने दी।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।