रानीतराई :- एन आई ई पी ए, नई दिल्ली के एक शोध अध्ययन के लिए डेटा संग्रह फील्ड कार्य हेतु स्वामी परमानन्द हाईस्कूल औंसर(रानीतराई) का चयन हुआ है उक्त जानकारी डॉ. मधुमिता बंद्योपाध्याय प्रोफेसर स्कूल एवं अनौपचारिक शिक्षा विभाग द्वारा दी गई है।
मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि, स्कूल और गैर-औपचारिक शिक्षा विभाग, एनआईईपीए, नई दिल्ली से हमने “भारत में सामाजिक पूंजी और स्कूल शिक्षा के अंतर-संबंध: एक अंतरराज्यीय तुलनात्मक अध्ययन” पर एक शोध परियोजना शुरू की है। सहयोगात्मक शोध अध्ययन का क्षेत्र देश के कई राज्यों तक फैला हुआ है, जिसमें छत्तीसगढ़ का दुर्ग जिला भी शामिल है। इस संबंध में, राज्य और जिला स्तर के सक्षम अधिकारियों – सरकारी और निजी दोनों – से चर्चा के बाद दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक से कुछ स्कूलों की पहचान की गई है, और प्राइवेट स्वामी परमानद मेमोरियल रानीतराई (22101101101) चयनित स्कूलों में से एक है ।
इस उद्देश्य के लिए चयनित स्कूलों से डेटा एकत्र करने के लिए शोधकर्ताओं की एक टीम को लगाया गया है। वे 15 जनवरी से 24 जनवरी 2024 तक आपके राज्य/जिले के अध्ययन क्षेत्र का दौरा करेंगे ।
टीम में निम्नलिखित शोधकर्ता शामिल हैं:-
1.डॉ. नसीफ मुहम्मद अली 2.श्री अनुपम गुप्ता 3.श्री मुहम्मद सहल 4.रौनक कटियार जी 5.श्री कपिल कुमार