पाटन : पाटन विधानसभा अंतर्गत जामगांव आर के पेट्रोल पंप के पास स्कार्पियो सड़क किनारे 10 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरी। जामगांव आर के पेट्रोल पंप के पास आज सुबह यह हादसा हुआ है । बताया जा रहा है की स्कॉर्पियो मालिक का नाम अश्वनी कुमार साहू की है । यह स्कॉर्पियो कहां से आ और जा रही थी? इसका पता नहीं चल पाया है।
स्कॉर्पियो क्र. (CG07 BR 0630) इसके अंदर कितने लोग सवार थे इसका पता नहीं चल सका है। गाँव वालो ने बताया की तेज रफ्तार (हाई स्पीड) होने की वजह से यह दुर्घटना हुई है। आपके जानकारी के लिए बता दे की यह मामला पाटन विधानसभा अंतर्गत जामगांव आर थाना क्षेत्र का है । हम आपको इस खबर से अपडेट रखेंगे तब तक के लिए बने रहे “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” पर, देखे विडियो