डिवाइडर बना काल, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार स्कूटी, 3 बच्चो की मौत

बिलासपुर : सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में आज डिवाइडर से टकरा जाने के कारण स्कूटी पर सवार 3 दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के बिलासपुर बाईपास पर सोमवार आज सुबह तेज रफ्तार स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई जिससे एक छात्र समेत तीन किशोरों की मौत हो गई।

PEOPLE ALSO READ/इसे भी पढ़े : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस के हत्थे चढ़े डीजल चोर, कार समेत 700 लीटर डीजल जब्त



जानकारी के मुताबिक बिलासपुर बाईपास पर स्कूटी पर सवार होकर तीनों बच्चे जा रहे थे। और सामने कुत्ता आ जाने से उनकी स्कूटी फिसल गई। उन्‍होंने कहा कि स्कूटी की रफ्तार बहुत ज्यादा थी, इसलिए डिवाइडर से टकरा गई। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।  मृतकों की पहचान आयान, अहद और उमेर के रूप में हुई है।

PEOPLE ALSO READ/यह भी पढ़े : अगले 5 दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट



तीनों बच्चों की उम्र करीब 15 से 16 साल के बीच है। मृतकों में एक ग्रीनवुड स्कूल का छात्र है जो स्कूल जा रहा था और साथ में दो उसके दोस्त भी स्कूटी पर सवार थे। इस दौरान यह घटना घट गई और तीनो की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।