बरही में ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर का हुआ आयोजन, कलेक्टर ने ली जायजा

बालोद (छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़) : कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने कल जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम बरही में आयोजित ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शिविर स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅलों का अवलोकन कर प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम से चर्चा कर मरीजों के दिए जा रहे स्वास्थ्य जाॅच की सुविधा व निःशुल्क दवाईयों के संबंध में जानकारी ली। स्वास्थ्य टीम ने बताया की सामान्य बीमारियों जैसे सर्दी, खांसी, बुखार आदि का मौके पर इलाज किया जा रहा है साथ ही मरीजों का बीपी, शुगर आदि की जांच भी की जा रही है।….शेष निचे 👇👇👇

कलेक्टर श्री शर्मा ने शिविर में आयुष्मान कार्ड के संबंध में भी जानकारी ली तथा सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए। शिविर में कलेक्टर श्री शर्मा ने किसानों को बी-1 और सब्जी बीज मिनीकीट भी प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत कर शिविर से होने वाले लाभ तथा उनके मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के संबंध में जानकारी ली।….शेष निचे 👇👇👇

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रशासनिक अमला के द्वारा ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनके मांगों और समस्याओं का मौके पर ही निराकरण सुनिश्चित करने हेतु ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राशन कार्ड बनाने, नाम जोड़ने, पेंशन से संबंधित, राजस्व प्रकरण आदि का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है। इस अवसर पर एस.डी.एम. श्रीमती शीतल बंसल, जिला पंचायत के  अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण  उपस्थित थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।