सहकार भारती ने केंद्र सरकार और जीएसटी काउंसिल का किया अभिनंदन

जीएसटी दरों में कमी से महंगाई से राहत, औद्योगिक विस्तार और सामाजिक सुरक्षा को मिलेगी गति

सहकार भारती ने जीएसटी काउंसिल द्वारा दरों में भारी कमी किए जाने के ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत किया है। संगठन ने कहा कि इस कदम से आम नागरिकों को महंगाई से बड़ी राहत मिलेगी, साथ ही औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार, नए रोजगार सृजन और घरेलू बचत को बढ़ावा मिलेगा।

सहकार भारती का मानना है कि “लोकल के लिए वोकल” अभियान को इससे नई ऊर्जा मिलेगी और स्वदेशी वस्तुओं व भारत निर्मित उत्पादों की खरीद के प्रति नागरिकों में सामर्थ्य और प्रेरणा का संचार होगा।

जीवन एवं स्वास्थ्य बीमा सेवाओं पर कर में छूट को विशेष उपलब्धि बताते हुए सहकार भारती ने कहा कि इससे निम्न और मध्यम वर्ग को सामाजिक सुरक्षा प्राप्त होगी तथा उनके जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार आएगा।

संगठन ने केंद्र सरकार और जीएसटी काउंसिल के इस निर्णय को ऐतिहासिक करार देते हुए पूरे सहकारिता जगत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का विशेष अभिनंदन किया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।